हथियार दिखा कर बाइक की लूट

जदिया. आर्मी ड्रेस पहने बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार की देर शाम अररिया-भपटियाही एसएच 76 पर बघैली नहर के समीप हथियार का भय दिखा कर एक बाइक लूट लिया. घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहा. मामले को लेकर अररिया जिले के जोगबनी थाना निवासी राकेश विक्रम साह के आवेदन पर जदिया थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:02 PM

जदिया. आर्मी ड्रेस पहने बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार की देर शाम अररिया-भपटियाही एसएच 76 पर बघैली नहर के समीप हथियार का भय दिखा कर एक बाइक लूट लिया. घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहा. मामले को लेकर अररिया जिले के जोगबनी थाना निवासी राकेश विक्रम साह के आवेदन पर जदिया थाना कांड संख्या 20/15 दर्ज किया गया. पीडि़त युवक ने बताया है कि बघैली के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक कर हथियार का भय दिखा कर उनकी बाइक व मोबाइल छीन लिया.

Next Article

Exit mobile version