दुर्घटनाग्रस्त बालिका का अपहरण, विरोध में सड़क जाम
फोटो-13कैप्सन- जाम में शामिल लोगप्रतिनिधि, जदियाअररिया-भपटियाही एसएच 76 पर जदिया बाजार के मिलन चौक के समीप सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से बौकू ऋषिदेव की सात वर्षीय बेटी जख्मी हो गयी. जख्मी बालिका को जब उसकी मां संभालने लगी तो बाइक के पीछे बैठे सवार ने बालिका को उनके हाथ से झपट लिया और […]
फोटो-13कैप्सन- जाम में शामिल लोगप्रतिनिधि, जदियाअररिया-भपटियाही एसएच 76 पर जदिया बाजार के मिलन चौक के समीप सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से बौकू ऋषिदेव की सात वर्षीय बेटी जख्मी हो गयी. जख्मी बालिका को जब उसकी मां संभालने लगी तो बाइक के पीछे बैठे सवार ने बालिका को उनके हाथ से झपट लिया और त्रिवेणीगंज की ओर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बालिका की सकुशल वापसी की मांग को लेकर एसएच 76 को जाम कर दिया. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, पुलिस निरीक्षक जयशंकर सिंह, जदिया थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष उदय कुमार, सअनि राजेंद्र राम आदि घटना स्थल पर पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे बालिका की बरामदगी की मांग कर रहे थे. जदिया पुलिस बालिका की खोज के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी गयी है.