सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी
ग्रामीणों ने विरोध में किया सड़क जाम जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी फोटो-14,15,16केप्सन-सड़क जाम करते लोग , मृतक एवं उपचाररत जख्मीप्रतिनिधि, छातापुरछातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा के समीप एसएच 91 पर सोमवार की शाम एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, […]
ग्रामीणों ने विरोध में किया सड़क जाम जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी फोटो-14,15,16केप्सन-सड़क जाम करते लोग , मृतक एवं उपचाररत जख्मीप्रतिनिधि, छातापुरछातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा के समीप एसएच 91 पर सोमवार की शाम एक हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो जख्मी हो गये. मृतक लालपुर निवासी नरेंद्र कुमार सिंह बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद गैमन कंपनी की हाइवा कंपनी के छातापुर कैंप की ओर भाग गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जख्मी दोनों युवक को ऑटो से पीएचसी पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण गेमन इंडिया के अधिकारी व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद छातापुर थाना के अनि कृष्ण मुरारी प्रसाद सअनि सलीम सिद्दकी सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा रहे थे. इधर पीएचसी में इलाजरत जख्मी अररिया निवासी मो शहबाज अली ने बताया कि वे लालपुर निवासी नरेंद्र कुमार सिंह व ओम प्रकाश सिंह के साथ जदिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक पुलिस प्रदर्शन कारियों को समझा बुझाकर शव व बाइक को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रयासरत थी.