अब एक मार्च को होगा जद यू का बूथ स्तरीय सम्मेलन
फोटो -7केप्सन- बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल पटना के गांधी मैदान में आयोजित जद यू की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार-विमर्श हुआ.बैठक को संबोधित […]
फोटो -7केप्सन- बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौल पटना के गांधी मैदान में आयोजित जद यू की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार-विमर्श हुआ.बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने कार्यकर्ताओं को बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं की व्यस्तता के कारण 15 फरवरी को होने वाली बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि बढ़ा दी गयी है.उन्होंने बताया कि अब यह सम्मेलन गांधी मैदान पटना में आगामी 01 मार्च को होगा.उन्होंने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन में भाग लेने की अपील की.प्रखंड अध्यक्ष श्री अजनबी ने कहा कि सम्मेलन की तिथि बढ़ने से हमें और अधिक तैयारी का अवसर प्राप्त हुआ है. कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते कहा कि यदि शीघ्र ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं दिलायी गयी तो पटना से लेकर दिल्ली तक उग्र आंदोलन किया जायेगा.बैठक में जगदीश प्रसाद यादव, हरेकांत झा, उदय झा, रामचंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, लक्ष्मी यादव, सबलू मंडल, मो शमशेर, बसारत अली, सत्येंद्र प्रसाद यादव, रीना बाला, योगमाया देवी, अशोक चौधरी, फरीद अंसारी, अब्दुल मोकीम, पप्पू कुमार, राजा हुसैन, अनिल कामत, उमेद जैन, मो अकबर, राज कुमार साह, सूर्य नारायण मुखिया, मंजूर आलम, रतन कुमार मुखिया , फूलो झा आदि उपस्थित थे.