एमडीएम प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

फोटो-08कैप्सन- शिविर मौजूद कर्मीनिर्मली प्रखंड संसाधन केंद्र मरौना परिसर में सोमवार को बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत पाँच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी बिनोद कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते अधिकारी द्वय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

फोटो-08कैप्सन- शिविर मौजूद कर्मीनिर्मली प्रखंड संसाधन केंद्र मरौना परिसर में सोमवार को बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत पाँच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी बिनोद कुमार राम ने संयुक्त रूप से किया. संबोधित करते अधिकारी द्वय ने कहा की एमडीएम निदेशक पटना के पत्रांक 1820 दिनांक 17/12/2014 के आलोक में मरौना प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय में एमडीएम के बेहतर कार्यान्वयन हेतु सभी रसोइया एवं विशिस सदस्यों को क्रमवार प्रशिक्षण दिया जायेगा. बी ई ओ श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के प्रथम दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रशिक्षक मनोज कुमार, मास्टर ट्रेनर ब्रह्मानंद कुमार सहित सीआरसी एवं बीआरसी के सभी कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version