profilePicture

पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण

फोटो-03कैप्सन- कतार में खड़े किसान प्रतिनिधि, जदियाकिसानों को जैसे ही जदिया बाजार में यूरिया आने की भनक लगी, वैसे ही किसानों का जमावड़ा खाद दुकानों पर होने लगा. हालांकि बुधवार को अधिकतर खाद विक्रेता अपनी दुकानों को बंद रखे थे, जिससे किसान आक्रोशित होकर बीरपुर-बिहपुर एसएच -91 को हनुमान मंदिर चौक समीप जाम कर दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 6:02 PM

फोटो-03कैप्सन- कतार में खड़े किसान प्रतिनिधि, जदियाकिसानों को जैसे ही जदिया बाजार में यूरिया आने की भनक लगी, वैसे ही किसानों का जमावड़ा खाद दुकानों पर होने लगा. हालांकि बुधवार को अधिकतर खाद विक्रेता अपनी दुकानों को बंद रखे थे, जिससे किसान आक्रोशित होकर बीरपुर-बिहपुर एसएच -91 को हनुमान मंदिर चौक समीप जाम कर दिये. इस वजह से सड़क के दोनों किनारे गाडि़यों की लंबी कतारें लग गयीं, यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा. पुलिस द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद किसानों ने जाम समाप्त किया. बाद में पुलिस की देख -रेख में किसान खाद बीज भंडार से यूरिया की आपूर्ति किसानों को की गयी. पर, पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं रहने के कारण अधिसंख्य किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा. दिनभर किसानों के जमावड़े से बाजार में जहां अफरातफरी रही, वहीं पुलिस को भी विधि व्यवस्था बनाये रखने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version