अपहृत बालिका हुई बरामद
जदिया पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह परसागढ़ी पंचायत के 42 नंबर रोड से लावारिस हालत में अपहृता चन्द्रिका कुमारी को बरामद किया. बरामद अपहृता को पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.गौरतलब है कि जदिया पंचायत निवासी बौकू ऋषिदेव की 07 वर्षीया बेटी चंद्रिका का सोमवार को बाइक सवार द्वारा उस समय […]
जदिया पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह परसागढ़ी पंचायत के 42 नंबर रोड से लावारिस हालत में अपहृता चन्द्रिका कुमारी को बरामद किया. बरामद अपहृता को पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.गौरतलब है कि जदिया पंचायत निवासी बौकू ऋषिदेव की 07 वर्षीया बेटी चंद्रिका का सोमवार को बाइक सवार द्वारा उस समय अपहरण कर लिया गया था जब चन्द्रिका उस बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस संबंध में अनि अजीत सिंह ने बताया कि बालिका को पैर में चोट का निशान था. जिसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज भेजा गया है.