22 हजार 800 बच्चों को मिलेगी पोलियो खुराक

फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्यसरायगढ़. आगामी 22 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्यसरायगढ़. आगामी 22 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई. बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने अभियान में शामिल कर्मियों की लापरवाही अथवा अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई की बात कही. साथ हीं बैठक से अनुपस्थित पीएचसी प्रभारी डॉ आरपी सिन्हा से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया गया. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के कुल 22 हजार 800 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 20 सुपरवाइजर के अलावे 53 टीम कार्यरत रहेंगी. बताया कि 16 ट्रांजिट व 03 मोबाइल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है, वहीं 08 सब डीपो बनाया जा रहा है. उन्होंने जनवरी में चलाये गये अभियान में अनुपस्थित 07 आशा व चार आंगनबाड़ी सेविका, जिसमें पूनम देवी, नीलम कुमार, पवन कुमारी व पूनम कुमारी शामिल हैं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एमओ डॉ तजमूल हुसैन, एफएम नागेश्वर मेहता, एलएस कंचन कुमारी, बीएचएम मो हसीबुर रहमान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version