एंबुलेंस चालक गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
फोटो-11कैप्सन- प्रदर्शन करते एंबुलेंस चालकप्रतिनिधि,सुपौल 12 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के 102 एंबुलेंस चालक बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन एंबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान चालकों ने डीपीएम एवं सिविल सर्जन के विरुद्ध नारेबाजी की. हड़ताली […]
फोटो-11कैप्सन- प्रदर्शन करते एंबुलेंस चालकप्रतिनिधि,सुपौल 12 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के 102 एंबुलेंस चालक बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के पहले दिन एंबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान चालकों ने डीपीएम एवं सिविल सर्जन के विरुद्ध नारेबाजी की. हड़ताली कर्मियों ने बताया कि 102 एंबुलेंस के परिचालन में हो रहे कठिनाइयों का निराकरण करने हेतु 12 सूत्री मांगों की पूर्ति पांच दिनों के अंदर करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव से पूर्व में अनुरोध किया गया था. इसके उपरांत स्मार पत्र भी सौंपा गया था. बावजूद इसके इस दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने पर हड़ताल का निर्णय लिया गया. कर्मियों ने बताया कि अगर जल्द हीं समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो शुक्रवार से समाहरणालय द्वार पर भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार जैन ने एंबुलेंस कर्मियों की समस्या के लिए सिविल सर्जन एवं डीपीएम को दोषी बताते डीएम से हस्तक्षेप की मांग की.