एसएफसी के सहायक जिला प्रबंधक निलंबित
प्रतिनिधि,सुपौलकार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएफसी के प्रबंध निदेशक ने सहायक जिला प्रबंधक अशोक कुमार निधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.निलंबन की अवधि में श्री निधि का मुख्यालय पटना होगा.मामला सुपौल के साथ-साथ मधेपुरा से भी जुड़ा हुआ है.जहां श्री निधि सहायक जिला प्रबंधक के पद पर तैनात थे.उनके विरुद्ध […]
प्रतिनिधि,सुपौलकार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएफसी के प्रबंध निदेशक ने सहायक जिला प्रबंधक अशोक कुमार निधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.निलंबन की अवधि में श्री निधि का मुख्यालय पटना होगा.मामला सुपौल के साथ-साथ मधेपुरा से भी जुड़ा हुआ है.जहां श्री निधि सहायक जिला प्रबंधक के पद पर तैनात थे.उनके विरुद्ध मधेपुरा के जिला पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र क गठित किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा मीलरों पर अनाज जमा नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.लेकिन सहायक प्रबंधक द्वारा न्यायालय में सरकार के पक्ष में उचित ढ़ंग से पैरवी नहीं की गयी. जिसके कारण निर्णय मीलरों के पक्ष में गया और विभाग को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी.नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा श्री निधि के विरुद्ध उचित पैरवी नहीं करने का आरोप लगाया गया था.इस बाबत सहायक जिला प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी.समीक्षोपरांत उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को अस्वीकृत करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है.