स्वर्ण व्यवसायी पर अपराधियों ने चलायी गोली

फोटो-13,14कैप्सन- जख्मी व्यवसायी व सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण राघोपुर/सिमराही एनएच -106 पर थाना से महज 500 मीटर दूर आजाद चौक स्थित सर्राफ ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संतोष स्वर्णकार (30 वर्ष) पर बुधवार की शाम लगभग 07:00 बजे बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी. इस हमले में संतोष के दाहिने हाथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

फोटो-13,14कैप्सन- जख्मी व्यवसायी व सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण राघोपुर/सिमराही एनएच -106 पर थाना से महज 500 मीटर दूर आजाद चौक स्थित सर्राफ ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संतोष स्वर्णकार (30 वर्ष) पर बुधवार की शाम लगभग 07:00 बजे बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली चलायी. इस हमले में संतोष के दाहिने हाथ के अंगूठे में गोली लगी है. संतोष को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार संतोष अपनी दुकान पर थे, जब बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलायी. गोली मारने के बाद अपराधी पिपराही की ओर फरार हो गया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर पहंुचे बीडीओ मनोज कुमार एवं स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.

Next Article

Exit mobile version