इंदिरा आवास जीर्णोंद्धार के लिए मिलेंगे 30 हजार रुपये
छातापुर. पुराने इंदिरा आवास योजना के तहत अधूरे भवन निर्माण को पूरा करने के लिए भवन जीर्णोद्धार के तहत लाभुकों को 30 हजार की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि वर्ष 1996 से लेकर 2004 तक के जिन लाभुकों का भवन लिंटर हो चुका है, वैसे लाभुकों का सर्वेक्षण कर उन्हें […]
छातापुर. पुराने इंदिरा आवास योजना के तहत अधूरे भवन निर्माण को पूरा करने के लिए भवन जीर्णोद्धार के तहत लाभुकों को 30 हजार की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि वर्ष 1996 से लेकर 2004 तक के जिन लाभुकों का भवन लिंटर हो चुका है, वैसे लाभुकों का सर्वेक्षण कर उन्हें भवन निर्माण पूरा करने के लिए 30 हजार की सहायता राशि दी जायेगी. इंदिरा आवास सहायकों की टीम गठित कर सभी पंचायतों में तीन दिनों के अंदर वैसे लाभुकों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है. लाभुकों की सूची प्राप्त होने के बाद सत्यापित कर प्रखंड कार्यालय के माध्यम से सीधे बैंक खाते में राशि भेज दी जायेगी.