सीडीपीओ से दुर्व्यवहार मामले में प्राथमिकी
पिपरा. सेविका-सहायिका चयन को लेकर आम सभा में हंगामा व सीडीपीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ को लेकर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार 11 फरवरी को प्रखंड के तेतराही अमहा पंचायत में केंद्र संख्या 165 में सेविका-सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई थी. आमसभा में लिये गये […]
पिपरा. सेविका-सहायिका चयन को लेकर आम सभा में हंगामा व सीडीपीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ को लेकर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार 11 फरवरी को प्रखंड के तेतराही अमहा पंचायत में केंद्र संख्या 165 में सेविका-सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई थी. आमसभा में लिये गये निर्णय के अनुसार मेधा सूची का प्रकाशन हुआ. पर, मेधा सूची से असंतुष्ट गुट ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने कुरसी- टेबुल तोड़ डाले, रजिस्टर फाड़ दिया और सीडीपीओ गुणशीला देवी के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.