व्यवसायियों ने लिया बाजार बंद का निर्णय

राघोपुर. बुधवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी संतोष स्वर्णकार पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर गुरुवार को पीडि़त संतोष के आवास पर स्थानीय लोगों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. लोगों ने घटनाक्रम की निंदा करते हुए पुलिसिया उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि पहले पेट्रोल पंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:03 PM

राघोपुर. बुधवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी संतोष स्वर्णकार पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर गुरुवार को पीडि़त संतोष के आवास पर स्थानीय लोगों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. लोगों ने घटनाक्रम की निंदा करते हुए पुलिसिया उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि पहले पेट्रोल पंप पर लूट हुई, फिर रघुवीर भगत पर गोली चली और अब संतोष को निशाना बनाया गया. पुलिस की निष्क्रियता की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. बैठक में सर्व सम्मति से शनिवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 21 सदस्यीय एक कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक में प्रो बैद्यनाथ प्रसाद भगत, सियाराम भगत, श्रवण चौधरी, अनिल भगत, मंटू चांद, चिंटू पंसारी, मनोज गुप्ता, गोपाल चांद, सत्यदेव चौधरी, दीपक यादव, विनय अग्रवाल, राजीव जायसवाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version