किसान निराश, बिचौलिये बेच रहे हैं क्रय केंद्र को धान

फोटो-07कैप्सन- चांदपीपर पैक्स भवन प्रतिनिधि, सरायगढ़भपटियाही प्रखंड धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा धड़ल्ले से बिचौलिये व व्यवसायियों का धान खरीदा जा रहा है. जबकि किसानों को जगह की कमी बता कर वापस कर दिया जा रहा है. किसान बिचौलिये के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं. किसानों का आरोप है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:03 PM

फोटो-07कैप्सन- चांदपीपर पैक्स भवन प्रतिनिधि, सरायगढ़भपटियाही प्रखंड धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा धड़ल्ले से बिचौलिये व व्यवसायियों का धान खरीदा जा रहा है. जबकि किसानों को जगह की कमी बता कर वापस कर दिया जा रहा है. किसान बिचौलिये के हाथ धान बेचने को मजबूर हैं. किसानों का आरोप है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बिचौलिये तथा व्यवसायियों से प्रति क्विंटल 100 से 150 रुपये वसूला जा रहा है. कई पैक्स अध्यक्षों का आरोप है कि धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा 150 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद पर मांगा जा रहा है. किसानों ने कहा कि चांदपीपर पैक्स में अभी तक एक हजार क्विंटल से अधिक का धान बिचौलियों का ही खरीदा गया है. इधर प्रखंड धान क्रय केंद्र प्रभारी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि किसान व पैक्स अध्यक्षों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. एलपीसी के आधार पर धान खरीद की जा रही है. बीडीओ वीरेंद्र कुमार का कहना है कि किसानों की शिकायत के आलोक में धान क्रय केंद्र प्रभारी को सख्त हिदायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version