ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार जख्मी
जदिया. अररिया-भपटियाही स्टेट हाइवे -76 पर गुरुवार की देर शाम तमकुलहा पुल के समीप ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. झारखंड के सिंहभूमि जिले के जुगसलाई निवासी मो फारुक बाइक (जे एच 05 ए एक्स/0845 ) से छातापुर से सहरसा लौट रहे थे. इसी बीच त्रिवेणीगंज की ओर से […]
जदिया. अररिया-भपटियाही स्टेट हाइवे -76 पर गुरुवार की देर शाम तमकुलहा पुल के समीप ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. झारखंड के सिंहभूमि जिले के जुगसलाई निवासी मो फारुक बाइक (जे एच 05 ए एक्स/0845 ) से छातापुर से सहरसा लौट रहे थे. इसी बीच त्रिवेणीगंज की ओर से जदिया की ओर आ रहे ट्रैक्टर (बीआर एच के-7035) से बाइक की टक्कर हो गयी. सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, अनि अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मो फारुक को रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज भिजवाया. ट्रैक्टर एवं क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.