हथियार का भय दिखा कर बाइक की लूट
किसनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी गांव से पश्चिम तिलाबे नदी के किनारे हथियार से लैस अपराधियों ने गुरुवार की शाम अंदौली गांव के व्यवसायी रमेश चौधरी की बाइक (बीआर 50 बी/8460) लूट ली. पीडि़त व्यवसायी ने थाने को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि अपराधियों ने हथियार […]
किसनपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी गांव से पश्चिम तिलाबे नदी के किनारे हथियार से लैस अपराधियों ने गुरुवार की शाम अंदौली गांव के व्यवसायी रमेश चौधरी की बाइक (बीआर 50 बी/8460) लूट ली. पीडि़त व्यवसायी ने थाने को आवेदन देकर बाइक बरामदगी की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक सहित 45 सौ रुपये लूट लिये तथा मारपीट भी की. इस बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि घटना राघोपुर थाना क्षेत्र की है. पीडि़त को आवेदन लेकर राघोपुर भेज दिया गया है.