धान अधिप्राप्ति नहीं होने पर किसानों ने दिया एनएच पर धरना

फोटो-07कैप्सन-धरना पर बैठे लोग प्रतिनिधि, पिपरा बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा धान अधिप्राप्ति आरंभ नहीं किये जाने से आक्रोशित किसानों ने महावीर चौके के समीप शुक्रवार को एनएच -106 एवं एनएच -327 को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. इस वजह से दोनों सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रीगण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:03 PM

फोटो-07कैप्सन-धरना पर बैठे लोग प्रतिनिधि, पिपरा बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा धान अधिप्राप्ति आरंभ नहीं किये जाने से आक्रोशित किसानों ने महावीर चौके के समीप शुक्रवार को एनएच -106 एवं एनएच -327 को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गये. इस वजह से दोनों सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रीगण परेशान रहे. करीब डेढ़ घंटे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ. प्रखंड मंे अब तक धान अधिप्राप्ति केंद्र आरंभ नहीं होने से किसानों को बिचौलिये के हाथों धान बेचना मजबूरी बन गयी है. इसी विरोध में किसानों ने महावीर चौक पर धरना-प्रदर्शन आरंभ किया. किसानों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मुख्य मांग अविलंब धान खरीद आरंभ कराने के साथ-साथ किसानों को यूरिया उपलब्ध कराना था. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. नहीं मानने पर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल से मोबाइल पर धरना में शामिल किसानों से बातचीत करायी गयी. श्री मंडल ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. धरना में शामिल लोगों में पूर्व विधायक दिन बंधु प्रसाद यादव, श्यामानंद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राज कुमार पोद्दार, कन्हैया चौधरी, सुभाष यादव, लाल बहादुर चौधरी, भागवत यादव, परमेश्वरी यादव, महावीर यादव, अभिनंदन यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version