अभियान की सफलता को लेकर आशा व सेविकाओं का प्रशिक्षण
फोटो-10कैप्सन- प्रशिक्षण में शामिल आशा व सेविका कटैया- निर्मली22 से 26 फरवरी तक जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पिपरा प्रखंड की सेविका, आशा व स्वयं सेवियों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को कटैया स्थित जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर प्रशिक्षक सह पिपरा एमओ डॉ सुरेंद्र […]
फोटो-10कैप्सन- प्रशिक्षण में शामिल आशा व सेविका कटैया- निर्मली22 से 26 फरवरी तक जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पिपरा प्रखंड की सेविका, आशा व स्वयं सेवियों का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को कटैया स्थित जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर प्रशिक्षक सह पिपरा एमओ डॉ सुरेंद्र राम डब्लूएचओ मॉनीटर तरुण कुमार झा एवं विकास कुमार द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने बताया कि पिछले राउंड से इस राउंड के बीच जन्मे बच्चों की पहचान कर उन्हें प्रतिरक्षित करना आवश्यक है. बताया कि चिह्नित नवजात शिशुओं का आठ राउंड तक ट्रैकिंग करने, एक्स घरों का पी में परिवर्तित करने की आवश्यकता है. उन्होंने 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का निर्देश दिया. साथ ही एक भी बच्चा छूटे नहीं, इसकी हिदायत भी दी. इस अवसर पर पर्यवेक्षक भुवनेश्वरी मंडल, रामदेव मंडल, गणेश लाल देव, अनमोल कुमार, दशरथ मंडल, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.