जीवन में दुख का प्रमुख कारण है तनाव: रानी दीदी

फोटो-7कैप्सन- महोत्सव को संबोधित करते डीजे संजय कुमारप्रतिनिधि,सुपौलप्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के दक्षिणी हटखोला रोड स्थित कार्यालय में शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज योगिनी रानी दीदी ने कहा कि महा शिवरात्री वास्तव में कल्याणकारी परमपिता शिव परमात्मा के अवतरण का यादगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

फोटो-7कैप्सन- महोत्सव को संबोधित करते डीजे संजय कुमारप्रतिनिधि,सुपौलप्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के दक्षिणी हटखोला रोड स्थित कार्यालय में शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज योगिनी रानी दीदी ने कहा कि महा शिवरात्री वास्तव में कल्याणकारी परमपिता शिव परमात्मा के अवतरण का यादगार पर्व है. तमोगुणी वातावरण में मनुष्य, जीव-जंतु व प्रकृति सभी दुखी एवं अशांत हैं. जबकि सभी का कल्याण परमात्मा शिव से ही संभव है. जो इस धराधाम में अवतरित होकर प्रजापिता ब्रह्म तन के माध्यम से राजयोग की शिक्षा द्वारा बुराइयों का नाश एवं दैवत्व का विकास कर नयी सतयुगी दुनिया की स्थापना कर रहे हैं. वर्तमान दुखी दुनिया को राजयोग द्वारा तनाव से मुक्त कर उसे खुशहाल बनाया जा सकता है. मुख्य अतिथि सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने मौके पर अपनी शुभ कामना देते कहा कि हरेक मानव को परमपिता शिव से जुड़ कर अपना कल्याण करना चाहिए. कहा कि अध्यात्म से जुड़ कर जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ यूएस मधुप ने कहा कि आज लोगों में डायबिटिज, रक्तचाप व अन्य बीमारियां बढ़ रही है. जिसका प्रमुख कारण तनाव है. जबकि तनाव को अध्यात्म से खत्म किया जा सकता है.भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल सहित अन्य वक्ताओं ने संस्था द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग क्रिया को उपयोगी बताया. कार्यक्रम में संचालन ब्रह्म कुमारी शालिनी बहन एवं धन्यवाद ज्ञापन बीके मुकेश ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version