जिले में 01 लाख 51 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य: भाजपा
फोटो-08कैप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, राघोपुरसदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए भाजपा की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में सिमराही बाजार स्थित राजस्थान विवाह भवन में हुई. इसमें भाजपा द्वारा जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान एवं इसकी सफलता को लेकर विचार-विमर्श एवं समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित […]
फोटो-08कैप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, राघोपुरसदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए भाजपा की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में सिमराही बाजार स्थित राजस्थान विवाह भवन में हुई. इसमें भाजपा द्वारा जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान एवं इसकी सफलता को लेकर विचार-विमर्श एवं समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत जिले में 01 लाख 51 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने इस लक्ष्य को समय -सीमा के अंदर पूर्ण करने की उम्मीद जतायी. कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान की सफलता हेतु व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ता सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि 10 करोड़ सदस्य बना कर भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की वजह से लोगों का भाजपा की ओर काफी झुकाव हुआ है. जिसके कारण सदस्यों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है. बैठक को पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, जिला प्रभारी अनुरंजन झा, सदस्यता प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष मनोज पाठक, प्रांतीय सदस्य श्रवण चौधरी, जिला महामंत्री प्रो बैद्यनाथ प्रसाद भगत, रंधीर ठाकुर, राम कुमार राय आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिला मंत्री अनिल भगत, अशोक शर्मा, सिया राम भगत, विजय सिंह, इंद्रमणि मिश्र, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, सरोज झा, हरेराम मंडल, सुशील कुमार मोदी, श्याम झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.