प्रेरकों के मानदेय में हो वृद्धि
10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रेरक संघ ने दिया धरना फोटो-13कैप्सन- धरना में शामिल प्रेरक व समन्वयक प्रतिनिधि,सुपौल जिला प्रेरक संघ ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर कुमार दिवाकर व जिला संयोजक सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना के […]
10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रेरक संघ ने दिया धरना फोटो-13कैप्सन- धरना में शामिल प्रेरक व समन्वयक प्रतिनिधि,सुपौल जिला प्रेरक संघ ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. संघ के जिलाध्यक्ष दिगंबर कुमार दिवाकर व जिला संयोजक सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना के क्रम में जिलाधिकारी को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया. इसमें प्रेरकों के मानदेय राशि में वृद्धि, ससमय मानदेय का भुगतान, सेवा स्थायी करने, केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्रदान करने, विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में सहभागिता देने, पंचायत स्तरीय लोक शिक्षा केंद्र को कौशल विकास केंद्र व दूरस्थ शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने, महिला प्रेरकों व समन्वयकों को मातृत्व अवकाश देने, बैठकों मे भाग लेने के लिए यात्रा भत्ता मुहैया कराने, परिचय पत्र प्रदान करने, सेवा पुस्तिका जारी करने की मांग की गयी है. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि साक्षर भारत अभियान के सफल संचालन में प्रेरकों का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके बावजूद उन्हें प्रति माह मात्र दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है. वह भी 18 माह से नहीं मिला है. इसके कारण प्रेरकों को परेशानी हो रही है. प्रीति कुमारी, रघुवीर प्रसाद राघव, सुरेश कुमार, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी, सुभाष यादव, सुभाष राम, विजय कुमार, भुवनेश्वर मंडल, दशरथ कुमार, विमल कुमार आदि धरना में शामिल थे.