आज से हड़ताल पर जायेंगे संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी

सुपौल. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज एसोसिएशन व बिहार पावर वर्क्स यूनियन के संयुक्त आह्वान पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी बुधवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसमें त्रिवेणीगंज एसडीओ के अलावे लाइन मेन व ऑपरेटर सहित कुल 27 कर्मी शामिल हैं. संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 6:03 PM

सुपौल. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज एसोसिएशन व बिहार पावर वर्क्स यूनियन के संयुक्त आह्वान पर सात सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी बुधवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसमें त्रिवेणीगंज एसडीओ के अलावे लाइन मेन व ऑपरेटर सहित कुल 27 कर्मी शामिल हैं. संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी सेवा स्थायी करण, मानदेय वृद्धि, बीमा लाभ आदि की मांग कर रहे हैं. कर्मियों के हड़ताल के मद्देनजर विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि हड़ताल का विद्युत आपूर्ति अथवा अन्य सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हड़ताल अवधि के लिए पूर्व से ही पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version