ऑटो की ठोकर से दो जख्मी, रेफर

छातापुर. एसएच 91 पर हरिहरपुर मस्जिद के समीप ऑटो की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को उपचारके लिए पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया गया. वहीं लोगों ने घटना में शामिल ऑटो सहित चालक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

छातापुर. एसएच 91 पर हरिहरपुर मस्जिद के समीप ऑटो की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को उपचारके लिए पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर कर दिया गया. वहीं लोगों ने घटना में शामिल ऑटो सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी अनुसार मसजिद के समीप सड़क किनारे दर्जन भर लोग खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच छातापुर से उत्तर दिशा की ओर जा रही अनियंत्रित ऑटो ने हरिहरपुर निवासी मो शहवाल व मो सुद्दीन को ठोकर मार दिया. घटना के बाद ऑटो पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक भीमपुर निवासी जगदीश यादव हादसे के वक्त नशे में था, जिस वजह से उक्त घटना घटित हुई.

Next Article

Exit mobile version