अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी

प्रतिनिधि, सुपौलसात सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में संविदा पर कार्यरत कुल 27 विद्युत कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गये. जिसमें त्रिवेणीगंज एसडीओ रिजवान अहमद भी शामिल हैं. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज एसोसिएशन व बिहार पावर वर्क्स यूनियन के संयुक्त आह्वान पर कर्मियों ने हड़ताल किया है. संविदा पर कार्यरत विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, सुपौलसात सूत्री मांगों के समर्थन में जिले में संविदा पर कार्यरत कुल 27 विद्युत कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गये. जिसमें त्रिवेणीगंज एसडीओ रिजवान अहमद भी शामिल हैं. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज एसोसिएशन व बिहार पावर वर्क्स यूनियन के संयुक्त आह्वान पर कर्मियों ने हड़ताल किया है. संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मी सेवा स्थायी करण, मानदेय वृद्धि, बीमा लाभ आदि की मांग कर रहे हैं. संविदा कर्मियों के हड़ताल के बाबत विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मी की तैनाती की गयी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हड़ताल अवधि तक सहरसा विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता मदन मोहन पाठक को त्रिवेणीगंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा पूर्व से हीं कार्यरत कर्मियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कहा कि हड़ताल का असर विद्युत सेवाओं ने पड़ने नहीं दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version