22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

325 मीटर लंबा सड़क सह नाला का होगा निर्माण

325 मीटर लंबा सड़क सह नाला का होगा निर्माण

लंबे संघर्ष के बाद वार्ड वासियों की पूरी हुई मांग, 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क का किया गया शिलान्यास

325 मीटर लंबा सड़क सह नाला का होगा निर्माण

मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास

फोटो- 11, 12

कैप्सन- शिलान्यास करते मुख्य पार्षद व अन्य.

प्रतिनिधि, सुपौल

जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 02 एवं 09 के मध्य से गुजरने वाली रिंग बांध सड़क का रविवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, वयोवृद्ध अवकाश प्राप्त प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा सामूहिक रूप से शिलान्यास किया गया. सड़क का शिलान्यास होते ही लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी. कहने लगे देर से ही सही आखिरकार सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया. 325 मीटर लंबे सड़क सह नाला का निर्माण 71 लाख 10 हजार 346 रुपये की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग से कराया जा रहा है. पिछले दो दशक से इस सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोग संघर्ष कर रहे थे. जबकि वर्ष 2005 में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद हर गांव-मोहल्ले में सड़क बन गयी. इस सड़क पर वाहन चालक तो दूर पैदल यात्री भी जाने से कतराते थे. खासकर बारिश के मौसम में इस सड़क पर चलना भी दुर्भर होता है. मौके पर वार्ड पार्षद मनीष सिंह, डॉ शांति भूषण, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार झा, रौशन सिंह नन्हें, सुनील सिंह, रंजू झा, सीडी सिंह, कन्हैया सिंह, उपेंद्र सिंह, रंजन झा, दिनेश सिंह, श्याम ठाकुर, राजेश कुमार राजू, डब्लू चौधरी, बुलबुल सिंह, विमलेंदू ठाकुर, विवेकानंद झा, चन्द्रमोहन चौधरी आदि मौजूद थे.

पूर्व में भी निकाला गया था निविदा

सड़क निर्माण को लेकर वर्ष 2023 मई महीने में टेंडर निकाला गया था. जिसे 20 मई 2023 को बुडको द्वारा अपरिहार्य कारण बता कर टेंडर को रद्द कर दिया गया था. सड़क सह नाला निर्माण को लेकर निकाले गये टेंडर में 23.22 लाख की लागत से प्रमोद कुमार चौधरी एवं डॉ राणा यादव के घर से मेला रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जाना था. वहीं उक्त दोनों लोगों के घर से राजेश्वरी भवन तक 36.11 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य कराया जाना था. जबकि राजेश्वरी भवन से मेला रोड तक 15.25 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य संपन्न कराया जाना था. जिसकी निर्धारित अवधि तीन माह रखा गया था. पुन: 325 मीटर रिंग बांध रोड सह नाला निर्माण को लेकर बुडको द्वारा टेंडर जून महीने में निकाली गयी. इसके बाद यह मामला न्यायालय में चला गया. जिसके बाद पुन: इस सड़क का टेंडर निकाला गया और रविवार को कार्य का शिलान्यास किया गया.

मुख्य पार्षद ने अपने घोषणा पर किया अमल

नगर परिषद राघवेंद्र झा राघव ने अपने घोषणा के अनुरूप रविवार को बहुचर्चित सड़क का शिलान्यास कर लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास किया. झा ने कहा कि मुख्यालय का सबसे पुराना सड़क होने के बावजूद भी इस सड़क मार्ग से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. कहा कि चुनाव के दौरान ही उन्होंने नगर वासियों से वादा किया था कि वे इस सड़क का पुर्निमाण करेंगे. लगभग डेढ़ वर्ष बाद सड़क का शिलान्यास कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें