बेखौफ चोरों ने चार घरों में एक साथ की चोरी
जदिया. क्राइम जोन के रूप में पहचान स्थापित कर चुके जदिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. कुल मिला कर लाखों रुपये मूल्य की चोरी हुई है. इस बार निशाना जदिया बाजार से सटे पूरब राजपूत टोला बना. मिली जानकारी के अनुसार चोरों […]
जदिया. क्राइम जोन के रूप में पहचान स्थापित कर चुके जदिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. कुल मिला कर लाखों रुपये मूल्य की चोरी हुई है. इस बार निशाना जदिया बाजार से सटे पूरब राजपूत टोला बना. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रूपक सिंह के घर से 26 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल व अन्य समानों की चोरी की. वहीं मनोज सिंह के घर से 5500 रुपये नगद व सोने और चांदी के जेवरात की चोरी हुई, जबकि शैलेंद्र सिंह के घर से सोने व चांदी के जेवर व कीमती साडि़यों की चोरी हुई. दीप नारायण साह के घर से छह हजार रुपये नगद के अलावा साड़ी व चांदी के जेवर चोरों ने उड़ाये. चोरी की जानकारी घरवालों को गुरुवार की सुबह मिली. घर के पिछवाड़े में टूटा बक्सा व ब्रीफकेस पाया गया. सूचना पाकर जदिया पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. घटना के बाद से आसपास के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है.