विधानसभा स्तरीय बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
फोटो -7केप्सन- बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलव्यापार संघ भवन में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक बीएलए एक रमण चंद की अध्यक्षता में हुई. श्री चंद ने कहा कि नीतीश-मांझी के आपसी खींचतान की वजह से बिहार को क्षति हुई है.कुर्सी के लिए जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्याकुलता […]
फोटो -7केप्सन- बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, सुपौलव्यापार संघ भवन में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक बीएलए एक रमण चंद की अध्यक्षता में हुई. श्री चंद ने कहा कि नीतीश-मांझी के आपसी खींचतान की वजह से बिहार को क्षति हुई है.कुर्सी के लिए जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्याकुलता दिखायी वह आम जनता की समझ से परे है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में भाजपा की सरकार बने और केंद्र के सहयोग से बिहार का चहुमुंखी विकास हो सके इसे सुनिश्चित करना है. पार्टी जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि 20-20 कार्यकर्ताओं की टोली बना कर प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य बनाने के काम में जुट जायें. हर गांव हर टोले तक भाजपा का विस्तार हो इसके लिए कार्य करना आवश्यक है. सदस्यता अभियान में पूरे राज्य में सुपौल का स्थान एक नंबर पर हो इस संकल्प के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का आह्वान किया. बैठक को जिला उपाध्यक्ष राम अवतार गुप्ता, मनोज पाठक, महामंत्री रणधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, सरोज कुमार झा, दानी चौपाल, गणेश प्रसाद सिंह, अशोक सम्राट, रंजू झा, उषा गुप्ता, श्याम पोद्दार, रजनीश सिंह, सूरज चंद, प्रकाश झा, राजधर यादव, विमलेंदु कुमार, बलराम कामत, चंद्रशेखर झा, ओम प्रकाश गुप्ता आदि ने संबोधित किया.