दो दिवसीय कांफ्रेंस 23 से प्रारंभ, तैयारी जोरों पर

छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मदरसा इस्लामियां अजबरूल उलूम परिसर में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन 23-24 फरवरी को होगा. मदरसा के आरिफ रहमानी एवं वसीम अहमद ने बताया कि कांफ्रेंस में मुल्को मिल्लत के कई ओलेमा-ए-कराम शामिल होंगे. इनमें जमीअते ओलमा सुपौल के सदर मौलाना सगीर अहमद साहब रहमानी, नाजिम इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मदरसा इस्लामियां अजबरूल उलूम परिसर में दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन 23-24 फरवरी को होगा. मदरसा के आरिफ रहमानी एवं वसीम अहमद ने बताया कि कांफ्रेंस में मुल्को मिल्लत के कई ओलेमा-ए-कराम शामिल होंगे. इनमें जमीअते ओलमा सुपौल के सदर मौलाना सगीर अहमद साहब रहमानी, नाजिम इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना के मौलाना अनिसउररहमान साहब कासमी, जमीअते ओलमा सुपौल के जनरल सेके्रट्री मुफ्ती अमानुल्लाह साहब, जनरल सेक्रेट्री बिहार मौलाना नाजिम साहब, फुलवारी शरीफ के मौलाना नुरसानुद्दीन साहब के अलावे सांसद किसनगंज मौलाना असरारूल हक, सांसद रंजीत रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी, सपा नेता इश्तिायाक आलम सहित स्थानीय मौलाना आरिफ रहमानी आदि शामिल हैं. स्थानीय मकसूद मस्सन , मो नुरूद्दीन ,मो इमाम हसन, मो नवीन, मो सोहराब, मो हारूण, मो असगर, मो सगीर, मो अबुजर गफ्फारी , मास्टर अबुल कलाम, मो कलाम, मो उमर आदि कांफ्रेंस को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version