धान खरीद नहीं करने के विरोध में सड़क जाम
फोटो-02कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते किसानप्रतिनिधि, पिपरा प्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के विशनपुर गांव के सैकड़ों किसानों ने अब तक बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा धान नहीं खरीद किये जाने के विरोध में रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. किसानों ने एनएच-106 एवं विशनपुर से किसनपुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर दिया. किसान अविलंब […]
फोटो-02कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते किसानप्रतिनिधि, पिपरा प्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के विशनपुर गांव के सैकड़ों किसानों ने अब तक बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा धान नहीं खरीद किये जाने के विरोध में रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. किसानों ने एनएच-106 एवं विशनपुर से किसनपुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर दिया. किसान अविलंब धान खरीद आरंभ करने की मांग कर रहे थे. जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने किसानों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ. प्रदर्शन में संतोष मेहता, राजेश कुमार, राज कुमार मेहता, शिवनाथ मेहता, विनोद कुमार मेहता, सुभाष कुमार मेहता सहित अन्य शामिल थे.