संदिग्ध नट समुदाय के सदस्य से हुई पूछताछ
किसनपुर थाना क्षेत्र में लगातार घट रही चोरी की घटना के संदर्भ में शनिवार को पुलिस ने सरायगढ़ स्टेशन के पास डेरा डाले नट समुदाय के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. हालांकि पूछताछ से पुलिस को कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि महीपट्टी गांव में गुरुवार […]
किसनपुर थाना क्षेत्र में लगातार घट रही चोरी की घटना के संदर्भ में शनिवार को पुलिस ने सरायगढ़ स्टेशन के पास डेरा डाले नट समुदाय के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. हालांकि पूछताछ से पुलिस को कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि महीपट्टी गांव में गुरुवार की रात चोरी की घटना हुई थी, वहां दिन में नट समुदाय की कुछ महिलाएं भीख मांगने गयी थी. इसी आधार पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया गया है.