45 हजार बच्चों को मिलेगा पोलियो ड्रॉप
त्रिवेणीगंज 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो चक्र की सफलता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा ने बताया कि चक्र की सफलता के लिए प्रखंड क्षेत्र में 128 घर-घर टीम , 36 ट्रांजिट टीम व 43 सुपर वाइजर को इस कार्य […]
त्रिवेणीगंज 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो चक्र की सफलता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते स्वास्थ्य प्रबंधक रवींद्र नाथ शर्मा ने बताया कि चक्र की सफलता के लिए प्रखंड क्षेत्र में 128 घर-घर टीम , 36 ट्रांजिट टीम व 43 सुपर वाइजर को इस कार्य की सफलता के लिए लगाया गया है. बताया कि 45 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा. साथ ही निर्देश के अनुसार झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले बच्चे व ईंट भट्ठा समेत घुमक्कड़ों के रहने वाले स्थान को चिन्हित कर उनके बच्चों को ड्रॉप पिलाने का निर्देश दिया गया है.