20 मार्च को होगा स्थगित पैक्सों का चुनाव

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत बनैनियां, भपटियाही एवं सरायगढ़ पंचायत में प्राथमिक कृषि सहयोग समिति पैक्स चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद हेतु अभ्यर्थियों का नामांकन 09 मार्च से 10 मार्च तक लिया जायेगा. नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत बनैनियां, भपटियाही एवं सरायगढ़ पंचायत में प्राथमिक कृषि सहयोग समिति पैक्स चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद हेतु अभ्यर्थियों का नामांकन 09 मार्च से 10 मार्च तक लिया जायेगा. नामांकन की संवीक्षा 11 मार्च को होगी. अभ्यर्थियों की नाम वापसी 12 मार्च को, मतदान 20 मार्च को होगा. मतगणना 21 मार्च को प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में की जायेगी. बनैनियां में 1971 मतदाता, सरायगढ़ पैक्स में 1629 मतदाता तथा भपटियाही भपटियाही में 1906 कुल 5506 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि उक्त तीनों पंचायत में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित किया गया था. पैक्स का कार्य फिलहाल बाधित है.

Next Article

Exit mobile version