वीआइपी वाहन की ठोकर से गाय जख्मी, विरोध में सड़क जाम व तोड़-फोड़

फोटो-07,08कैप्सन- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते एसडीओ व तोड़-फोड़ करते लोगप्रतिनिधि,सुपौलएसएच 76 पर समाहरणालय के समक्ष अज्ञात वाहन की ठोकर से शनिवार की देर रात एक गाय बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिससे आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि वीआइपी लाइट लगी चारपहिया वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो-07,08कैप्सन- प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते एसडीओ व तोड़-फोड़ करते लोगप्रतिनिधि,सुपौलएसएच 76 पर समाहरणालय के समक्ष अज्ञात वाहन की ठोकर से शनिवार की देर रात एक गाय बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिससे आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि वीआइपी लाइट लगी चारपहिया वाहन से गाय को ठोकर लगी, जिसके बाद वाहन चालक गाड़ी का लाइट बंद कर वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सूचना प्रशासन व अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय को दी गयी, लेकिन करीब एक घंटे बाद चिकित्सक घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरोध में नारे लगाये तथा समाहरणालय द्वार व उसके आस-पास लगे सरकारी होर्डिंग को तोड़ दिया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल व सदर थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा के हस्तक्षेप से जाम समाप्त कराया जा सका. एसडीओ ने गौ-पालक को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया.समाहरणालय में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी उपेंद्र यादव का पुत्र गाय लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने गाय को ठोकर मार दी. गाय की कीमत करीब 75 हजार रुपये बतायी जा रही है. घटना के बाद गौ-पालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. जाम समाप्त होने के बाद प्रशासन के सहयोग से गाय को अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version