कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

फोटो-16कैप्सन- कलश यात्रा में शामिल महिलाएंप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज गायत्री शक्तिपीठ डपरखा में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय 108 गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा शक्तिपीठ यज्ञ स्थल डपरखा से आरंभ हुई. मंगल कलश यात्रा में करीब 2000 महिलाएं कलश सिर पर धारण कर बाजार क्षेत्र के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

फोटो-16कैप्सन- कलश यात्रा में शामिल महिलाएंप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज गायत्री शक्तिपीठ डपरखा में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय 108 गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा शक्तिपीठ यज्ञ स्थल डपरखा से आरंभ हुई. मंगल कलश यात्रा में करीब 2000 महिलाएं कलश सिर पर धारण कर बाजार क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचीं. कलश यात्रा में गाजा-बाजा और घुड़सवारों का दल शामिल था. वहीं गायत्री परिवार के स्लोगन बैनर पर लिखे हाथों में लिये लोग कलश यात्रा में शामिल थे. कलश यात्रा से पूर्व मंचा सीन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे देव कन्याओं के पांच सदस्यीय टोली व गायत्री शक्तिपीठ सहरसा की टोली ने ट्रस्टी अरुण कुमार जायसवाल की अगुवाई में भजन-कीर्तन और वंदना की. इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार की टोली नायिका दीना त्रिवेदी ने कहा कि 33 कोटि देवी -देवताओं का आह्वान कर जो इस कलश को धारण करेंगे तो उनका शुभ होगा. इस मौके पर राम बहादुर चौधरी, हरेराम मंडल, बिष्णुदेव पौद्दार, अरविंद पौद्दार, मनोज कुमार, भगवान चौधरी, संजय शर्मा, बलराम मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version