बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एसएच जाम

फोटो-18कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण व कार्यकर्ता जदिया. बिजली सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले के बैनर तले परसागढ़ी दक्षिण एवं नंदना पंचायत के ग्रामीणों ने मोगला घाट के समीप एसएच -76 को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में पुलिस हस्तक्षेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:04 PM

फोटो-18कैप्सन- जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण व कार्यकर्ता जदिया. बिजली सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले के बैनर तले परसागढ़ी दक्षिण एवं नंदना पंचायत के ग्रामीणों ने मोगला घाट के समीप एसएच -76 को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में पुलिस हस्तक्षेप पर एक घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारी भाकपा माले कार्यकर्ता उमेश खतबे पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा परसागढ़ी दक्षिण एवं नंदना पंचायत में बिजली सुविधा देने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्राथमिक विद्यालय मोगला घाट के छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी है. जाम की सूचना पर सअनि उमेश सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version