नारी का सम्मान घट रहा : साध्वी
फोटो-11,12,13कैप्सन- प्रवचन करती साध्वी, हवन करते श्रद्धालु व यज्ञ स्थल पर स्थापित शिव की प्रतिमाप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजव्यक्ति निर्माण में परिवार की अहम भूमिका होती है. अच्छा संस्कार देकर ही बेहतर व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है. यह बातें शांति कुंज हरिद्वार की टोला नायिका दीना त्रिवेदी ने मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ डपरखा में आयोजित 108 […]
फोटो-11,12,13कैप्सन- प्रवचन करती साध्वी, हवन करते श्रद्धालु व यज्ञ स्थल पर स्थापित शिव की प्रतिमाप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजव्यक्ति निर्माण में परिवार की अहम भूमिका होती है. अच्छा संस्कार देकर ही बेहतर व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है. यह बातें शांति कुंज हरिद्वार की टोला नायिका दीना त्रिवेदी ने मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ डपरखा में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन के दौरान कहीं. साध्वी ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में उनके परिजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. समाज निर्माण की यह कड़ी दांपत्य जीवन से शुरू होती है. विडंबना है कि गृहस्थी का आधार खोखला हो रहा है. संस्कार को महत्व नहीं दिया जा रहा है. विवाह में पैसा प्रधान हो गया है. पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी हो रही है. नारी का सम्मान घटता जा रहा है, बालक को प्रथम शिक्षा माता द्वारा ही दी जाती है. इस हालात में महिलाओं को शिक्षित, संस्कारित व जागरूक करना आवश्यक है, तभी समृद्ध व संस्कारवान समाज व राष्ट्र का निर्माण हो पायेगा. महायज्ञ के तीसरे दिन प्रवचन से पूर्व योग एवं यज्ञ किया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल पर स्थापित 108 कुंड में मंत्रोच्चार के बीच हवन किया. हवन के उपरांत श्रद्धालुओं को दीक्षा दी गयी. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जिसमें शिव की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी है.