सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, चार जख्मी
फोटो-08कैप्सन- विलाप करते परिजन व क्षतिग्रस्त ऑटोसरायगढ़. एसएच 76 पर चांदपीपर गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार ग्रामीण चनसूर्या देवी (70 वर्ष) अपने घर के निकट सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में सुपौल से भपटियाही की ओर आ रही एक ऑटो ने […]
फोटो-08कैप्सन- विलाप करते परिजन व क्षतिग्रस्त ऑटोसरायगढ़. एसएच 76 पर चांदपीपर गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार ग्रामीण चनसूर्या देवी (70 वर्ष) अपने घर के निकट सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में सुपौल से भपटियाही की ओर आ रही एक ऑटो ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं ऑटो के पलट जाने की वजह से उसमें सवार 04 यात्री जख्मी हो गये. जख्मी ओमप्रकाश कुमार, चंदन कुमार, पुष्पा कुमारी एवं संतोष कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज हेतु स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने बताया कि सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों ने महिला की मौत पर शोक प्रकट करते हुए बताया कि मृतका की पौत्री का विवाह 25 फरवरी को होने वाली थी. महिला की मौत से खुशी का माहौल गम में परिवर्तित हो गया. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.