फाइनल में ठाढ़ी भवानीपुर ने अचलपुर को हराया.
फोटो-10कैप्सन- कप प्रदान करते सचिन माधोगडि़यासिमराही प्रखंड के डुमरी पंचायत के अचलपुर गांव में चल रहे छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ढाढ़ी भवानीपुर की टीम ने अचलपुर को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. जानकारी अनुसार प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित अचलपुर गांव के क्रीड़ा मैदान में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट […]
फोटो-10कैप्सन- कप प्रदान करते सचिन माधोगडि़यासिमराही प्रखंड के डुमरी पंचायत के अचलपुर गांव में चल रहे छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ढाढ़ी भवानीपुर की टीम ने अचलपुर को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. जानकारी अनुसार प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित अचलपुर गांव के क्रीड़ा मैदान में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 17 फरवरी को राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं मुखिया अंजना देवी ने किया. जिसके फाइनल मैच में मंगलवार को ठाढ़ी भवानीपुर की टीम ने अचलपुर टीम को 04 विकेट से हरा कर जीत दर्ज कर लिया. अचलपुर की टीम ने ठाढ़ी भवानीपुर को 102 रनों का लक्ष्य दिया. ठाढ़ी भवानीपुर के टीम ने 14 ओवर में सात विकेट खोकर फाइनल मैच पर कब्जा जमा लिया. विजयी टीम को भाजपा नेता सचिन माधोगडि़या एवं शिक्षक संघ के अंचल सचिव सिकेंद्र प्रसाद यादव ने कप प्रदान किया.