प्रशिक्षण सत्र का समापन, बांटे गये प्रमाणपत्र

वीरपुर : क्षेत्र संगठक सशस्त्र सीमा बल के सौजन्य से 40 युवक -युवती के कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह भीमनगर के वीणा वादिनी विद्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 18 वीं बटालियन के क्षेत्र संगठक एसके थापा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक- युवतियों को कंप्यूटर की तकनीकी जानकारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

वीरपुर : क्षेत्र संगठक सशस्त्र सीमा बल के सौजन्य से 40 युवक -युवती के कंप्यूटर प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह भीमनगर के वीणा वादिनी विद्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 18 वीं बटालियन के क्षेत्र संगठक एसके थापा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक- युवतियों को कंप्यूटर की तकनीकी जानकारी में दक्ष करते हुये रोजगार परक प्रशिक्षण देना हमारा उद्देश्य है. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मनोहर लाल भी उपस्थित थे.

वीणा वादिनी विद्यालय के प्राचार्य राजदीप झा ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. प्रशिक्षित 40 युवक-युवतियों को मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान किया. इस अवसर पर बेचन पासवान, रवींद्र कुमार मेहता, मीना कुमारी एवं नारायण झा के बीच ट्राई- साइकिल वितरित किया गया.

बनैलीपट्टी पंचायत के बौराहा निवासी हाजी मौलाना मुस्लिम अंसारी को सौर उर्जा चलित प्रकाश व्यवस्था का संयत्र दिया गया. समारोह में हरीश त्यागी, प्रकाश झा, दयाकांत झा, अजय मिश्र, राजेश मेहता, आशीष मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version