नीतीश के नेतृत्व में फिर से होगा विकास
कुनौली. निर्मली प्रखंड के डगमारा, कुनौली एवं सिकरहट्टा आदि पंचायत के जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुन: एक बार मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने पर खुशी व्यक्त किया है. खुशी व्यक्त करने वालों में राम प्रसाद कामत, लक्ष्मी ठाकुर, चंद्रकांत साह, राम कुमार यादव, इंद्रदेव कामत, नथुनी मंडल, विरेंद्र मंडल आदि शामिल हैं. इन्होंने […]
कुनौली. निर्मली प्रखंड के डगमारा, कुनौली एवं सिकरहट्टा आदि पंचायत के जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुन: एक बार मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने पर खुशी व्यक्त किया है. खुशी व्यक्त करने वालों में राम प्रसाद कामत, लक्ष्मी ठाकुर, चंद्रकांत साह, राम कुमार यादव, इंद्रदेव कामत, नथुनी मंडल, विरेंद्र मंडल आदि शामिल हैं. इन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चहुमुखी विकास होगा और बेपटरी हो चुकी व्यवस्था फिर से बहाल होगी.