ॅनाबालिग छात्रा का अपहरण, बरामद
सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत स्थित गढि़या गांव से 15 वर्षीया नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पुलिस ने अपह्रत छात्रा को मधेपुरा से बरामद कर लिया है. इस मामले में अपह्रता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने पंचायत के मुखिया पति समेत चार लोगों के विरुद्ध […]
सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत स्थित गढि़या गांव से 15 वर्षीया नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पुलिस ने अपह्रत छात्रा को मधेपुरा से बरामद कर लिया है. इस मामले में अपह्रता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने पंचायत के मुखिया पति समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपह्रता को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा. आवेदन में पिता ने कहा है कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी (काल्पनिक नाम) जो आठवीं की छात्रा है, 22 फरवरी की शाम गांव में हो रहे कार्यक्रम को देख कर घर लौट रही थी. रास्ते से ही मो जन्नत, मुखिया पति मो बौआ, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो अकबर एवं मो वाजुल ने अन्य लोगों के सहयोग से उसका अपहरण कर लिया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि अपह्रता की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. पुलिसिया दबिश के कारण अपहर्ताओं ने शुक्रवार की मध्य रात्रि अपह्रता को मधेपुरा टाउन थाने के समीप मुक्त कर दिया. बरामद छात्रा को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.