23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन बीमा अभिकर्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार

प्रतिनिधि,सुपौल भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ द्वारा शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया गया. मौके पर अभिकर्ताओं ने स्थानीय जीवन बीमा कार्यालय के समक्ष मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. अभिकर्ता राजेश कुमार मोहनका, राजीव कुमार गोपी, राजेंद्र मोहन ठाकुर, अभिजीत कुमार सिंह आदि ने कहा कि आरसीपी वापस लेने, मानदेय […]

प्रतिनिधि,सुपौल भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ द्वारा शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया गया. मौके पर अभिकर्ताओं ने स्थानीय जीवन बीमा कार्यालय के समक्ष मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. अभिकर्ता राजेश कुमार मोहनका, राजीव कुमार गोपी, राजेंद्र मोहन ठाकुर, अभिजीत कुमार सिंह आदि ने कहा कि आरसीपी वापस लेने, मानदेय की सुविधा प्रदान करने, सर्विस टैक्स हटाने, बोनस बढ़ाने आदि मांगों को लेकर अभिकर्ता संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को आराम दिवस के रूप में कार्य का बहिष्कार किया गया है. वहीं एलआईसी के बेगूसराय स्थित मंडल कार्यालय में धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिसमें सुपौल शाखा के सचिव प्रेम नाथ झा, कैलाश कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव भी शामिल हो रहे हैं. संघ के सदस्यों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में 14 मार्च को संघ द्वारा पुन: कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. इस अवसर पर तरुण, सुदर्शन, सुशील कुमार ठाकुर, मनोज कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश कुमार, शंभु नारायण चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें