ऑटो पलटने से आधा दर्जन जख्मी
शनिवार को लक्षमिनियां गांव के समीप ऑटो पलट जाने से सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार के अपराह्न करीब तीन बजे ऑटो त्रिवेणीगंज से सवारी लेकर जदिया की ओर जा […]
शनिवार को लक्षमिनियां गांव के समीप ऑटो पलट जाने से सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार के अपराह्न करीब तीन बजे ऑटो त्रिवेणीगंज से सवारी लेकर जदिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लक्षमिनियां गांव स्थित समधिनियां चौक के समीप पीछे से आ रही टैंक्लोरी की ठोकर से ऑटो पलट गया. दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा. जबकि ऑटो का चालक भी फरार हो गया. दुर्घटना में ऑटो पर सवार हिराय मुखिया, डोमी मंडल, गुंजन देवी, रंजन देवी, सोनू कुमार, संजली कुमारी एवं भुटकुन मुखिया जख्मी हो गये. जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है.