26 को विधानसभा का घेराव करेगी अभाविप
फोटो -13केप्सन- बैठक में उपस्थित अभाविप कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सुपौल26 मार्च को पटना में आहूत छात्र रैली सह विधानसभा घेराव में एक लाख छात्र भाग लेंगे. उक्त बातें अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह मंडल विश्वविद्यालय के रैली प्रभारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को संघ कार्यालय परिसर में आयोजित नगर इकाई की बैठक में कही. उन्होंने कहा […]
फोटो -13केप्सन- बैठक में उपस्थित अभाविप कार्यकर्ताप्रतिनिधि, सुपौल26 मार्च को पटना में आहूत छात्र रैली सह विधानसभा घेराव में एक लाख छात्र भाग लेंगे. उक्त बातें अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह मंडल विश्वविद्यालय के रैली प्रभारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को संघ कार्यालय परिसर में आयोजित नगर इकाई की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की बदहाली, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का केंद्र बनते जा रहे विश्वविद्यालय व कॉलेज, शिक्षकों की कमी, छात्र संघ का चुनाव नहीं होना आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर यह रैली आयोजित की गयी है.उन्होंने कहा कि रैली में पूरे मंडल विश्वविद्यालय से 25 हजार ओर सुपौल जिले से चार हजार छात्र भाग लेंगे. जिनके द्वारा बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार से हिसाब मांगा जायेगा. रैली की सफलता को लेकर जिला, नगर एवं कॉलेज स्तर पर आंदोलन समिति का गठन किया गया है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला रैली संयोजक सुमन कुमार ने बताया कि रैली को लेकर छात्रों में उत्साह है. इस मौके पर नगर मंत्री आदित्य कौशिक, सुमित सागर, राजेश कुमार, रणधीर कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, शांतनु शेखर, मुकेश कुमार, चंचल कुमार, अनमोल, हरेराम आदि उपस्थित थे.