युवा जन कल्याण समिति का गठन
सुपौल. चकला निर्मली स्थित दशरथ निवास परिसर में सोमवार को एनवायसी अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजित कर युवा जन कल्याण समिति का गठन किया गया. सभा में सर्वसम्मति से दिलीप कुमार अध्यक्ष, प्रिंस कुमार यादव उपाध्यक्ष, मो इमरान सचिव व आशिष कुमार सिंह उप सचिव चुने गये. इसके अलावा संतोष […]
सुपौल. चकला निर्मली स्थित दशरथ निवास परिसर में सोमवार को एनवायसी अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजित कर युवा जन कल्याण समिति का गठन किया गया. सभा में सर्वसम्मति से दिलीप कुमार अध्यक्ष, प्रिंस कुमार यादव उपाध्यक्ष, मो इमरान सचिव व आशिष कुमार सिंह उप सचिव चुने गये. इसके अलावा संतोष कुमार यादव को कार्यालय प्रभारी, अनिल कुमार साफ-सफाई मंत्री, मुकेश कुमार मेहता पर्यावरण प्रभारी, विजय कुमार मेहता खेल प्रभारी व विनोद कुमार साह खेल प्रभारी चुने गये. मौके पर अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि नयी कमेटी का उद्देश्य समाज को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाना है.