किसानों की समस्या को लेकर रालोसपा ने दिया धरना

फोटो-07कैप्सन- धरना में शामिल रालोसपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौलराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के स्थापना दिवस पर किसानों की समस्याओं को लेकर समाहरणालय द्वार पर धरना मंगलवार को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम किशोर मेहता ने की. किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते समाधान के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:03 PM

फोटो-07कैप्सन- धरना में शामिल रालोसपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौलराष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के स्थापना दिवस पर किसानों की समस्याओं को लेकर समाहरणालय द्वार पर धरना मंगलवार को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम किशोर मेहता ने की. किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते समाधान के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधितज्ञापन सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव आचार्य राम विलास मेहता ने कहा कि जिले के किसानों की समस्याओं के प्रति सूबे की सरकार पूरी तरह उदासीन है. किसान उर्वरक से लेकर सिंचाई तक के लिए परेशान हैं. प्रदेश युवा महासचिव पप्पू कुशवाहा ने कहा कि सूबे की सरकार के उदासीन रवैये से किसानों को अपनी फसल को मजबूरन बिचौलियों के हाथों बेचना पड़ रहा है. धान अधिप्राप्ति में व्याप्त धांधली से किसान मर्माहत हैं. वहीं यूरिया के अभाव में गेहूं की फसल पर प्रश्नचिह्न लग चुका है. जबकि कालाबाजार में सभी उर्वरक उपलब्ध है. सरकारी उपेक्षा के कारण किसानों की हालात बद से बदतर हो गयी है. इस अवसर पर परमेश्वर मेहता, धर्मपाल कुमार , युवा जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार तुलसी, प्रो प्रमोद मेहता, प्रकाश मेहता, विनोद मेहता आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version