पीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरित

फोटो-08कैप्सन- राहत सामग्री बांटते सचिन माधोगडि़याराघोपुर. फिंगलास पंचायत के वार्ड संख्या तीन में अग्निपीडि़त परिवारों के बीच भाजपा युवा नेता सचिन माधोगडि़या ने मंगलवार को राहत सामग्री का वितरण किया. अग्निकांड पीडि़त एकानंद मेहता, बेचन मेहता, श्याम नारायण मेहता, श्याम मेहता, वीरेंद्र यादव के बीच कंबल, साड़ी एवं नगद राशि का वितरण किया. कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 6:03 PM

फोटो-08कैप्सन- राहत सामग्री बांटते सचिन माधोगडि़याराघोपुर. फिंगलास पंचायत के वार्ड संख्या तीन में अग्निपीडि़त परिवारों के बीच भाजपा युवा नेता सचिन माधोगडि़या ने मंगलवार को राहत सामग्री का वितरण किया. अग्निकांड पीडि़त एकानंद मेहता, बेचन मेहता, श्याम नारायण मेहता, श्याम मेहता, वीरेंद्र यादव के बीच कंबल, साड़ी एवं नगद राशि का वितरण किया. कहा कि आपदा की घड़ी में धैर्य रखने की आवश्यकता होती है. शुक्रवार की शाम अचानक लगे आग से पांच परिवारों के 13 घर जल कर राख हो गये थे. घटना में एकानंद मेहता के छह माह के मासूम बेटे की मौत झुलसने से हो गयी थी. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिया राम भगत, प्रो गोपाल दास, राजेंद्र राम, कृष्णा सिंह, रामेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version