योजना क्रियान्वयन के लिए आवंटन राशि का भेजें प्रस्ताव : डीएम
फोटो-13कैप्सन- बैठक में उपस्थित डीएम व अधिकारीप्रतिनिधि,सुपौलसमाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मंगलवार को जिलाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अभियान बसेरा के तहत दलित, महादलित, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के बासगीत परचाधारियों का सर्वेक्षण तथा उन्हें उपलब्ध करायी गयी जमीन के अलावे योजना की सफलता को लेकर […]
फोटो-13कैप्सन- बैठक में उपस्थित डीएम व अधिकारीप्रतिनिधि,सुपौलसमाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मंगलवार को जिलाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अभियान बसेरा के तहत दलित, महादलित, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के बासगीत परचाधारियों का सर्वेक्षण तथा उन्हें उपलब्ध करायी गयी जमीन के अलावे योजना की सफलता को लेकर तैयार की गयी रणनीति की जानकारी ली. साथ हीं जिला के वेबसाइट पर अपलोड की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी श्री चौहान ने महादलित विकास योजना की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गृह स्थल योजना के तहत एससी/एसटी श्रेणी के लोगों को जमीन क्रय कर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों द्वारा राशि आवंटन की मांग नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने अधिकारियों को टीएसजी (आदिवासी) योजना के क्रियान्वयन को लेकर राशि आवंटन हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचलाधिकारी को भूमि वितरण हेतु भूमि का विवरण जिला कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में भूदान, दाखिला-खारिज, बेदखली, लगान निर्धारण, बासगीत परचा, कैंप कोर्ट, सैरातों की बंदोबस्ती एवं राशि की वसूली, भू-अभिलेख का कंप्यूटरीकरण आदि की भी समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिया. जिलाधिकारी श्री चौहान ने सभी अधिकारियों को होली के दौरान मुख्यालय नहीं छोड़ने तथा भ्रमणशील रह कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था संचालित करने का निर्देश दिया.बैठक में सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता व अंचलाधिकारी उपस्थित थे.