होली के मद्देनजर रेल प्रशासन हुआ सतर्क

फोटो-10कैप्सन- बंद पड़ा अनारक्षित टिकट काउंटरप्रतिनिधि, सुपौलहोली की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इस मद्देनजर आरपीएफ जवानों के साथ हीं स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जा रही है. सुपौल के स्टेशन अधीक्षक प्रदीप कुमार भारतीय ने बताया कि रेल गाडि़यों में भी स्कॉट बलों की संख्या बढ़ाई गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:04 PM

फोटो-10कैप्सन- बंद पड़ा अनारक्षित टिकट काउंटरप्रतिनिधि, सुपौलहोली की वजह से रेल यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इस मद्देनजर आरपीएफ जवानों के साथ हीं स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जा रही है. सुपौल के स्टेशन अधीक्षक प्रदीप कुमार भारतीय ने बताया कि रेल गाडि़यों में भी स्कॉट बलों की संख्या बढ़ाई गयी है. इसके अलावा स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूकता संबंधी पोस्टर व बैनर लगाये गये हैं और उद्घोषणा के माध्यम से लोगों को फ्लू की जानकारी व उससे बचाव के उपाय की जानकारी दी जा रही है.टिकट काउंटर बंद रहने से परेशान रहे लोगहोली को लेकर स्टेशन पर बुधवार को काफी भीड़ थी. लेकिन दोपहर 02:15 बजे ट्रेन जब स्टेशन पहुंची तो केवल एक ही अनारक्षित काउंटर खुला था. एक काउंटर के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री बलि बहादुर मुखिया, मो सोहिम, आनंदी महतो, विकास कुमार आदि ने काउंटर बंद रहने पर नाराजगी जतायी. जानकारी अनुसार बुकिंग क्लर्क बिना छुट्टी के ही गायब हो गया. जिससे इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version